अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुझसे बोलना भी नहीं हो रहा

जरांगे पाटिल की तबियत बिगडी

मुंबई / दि. 12- मराठा आरक्षण की मांग लेकर गत शनिवार से पुन: भूख हडताल पर बैठे मनोज जरांगे से उठना बैठना, बोलना भी नहीं हो रहा. यह जानकारी उन्होंने स्वयं दी है. आंतरवली सराटी में चौथी बार अनशन पर बैठे जरांगे को इस बीच प्रदेश से मराठा समाज समर्थन कर रहा है. पानी के बगैर तीन दिन हो जाने से मनोज की हालत बिगड रही है. 15 फरवरी तक विशेष सत्र लेकर सगे संबंधी कानून के क्रियान्वयन की मनोज जरांगे की मांग है. इस बीच उन्हें 14 राज्यों से समर्थन प्राप्त होने का दावा उन्होंने किया है.

Back to top button