पुणे/ दि.19 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर तंज कसते हुए राकांपा नेत्री व सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, भले ही महाराष्ट्र में ग्रामपंचायत स्तर का चुनाव ही क्यों न हो, लेकिन ख्ाुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दौडभाग करनी पडती है. क्योंकि भाजपा के पास मोदी के अलावा और कोई पर्याय ही नहीं है. ऐसे में उन्हें कभी-कभी पीएम मोदी की काफी फिक्र भी होती है.
वहीं दूसरी ओर राकांपा नेता पार्थ पवार व्दारा मंत्री शंभूराज देसाई से की गई मुलाकात से लेकर भाजपा विधायक गोपिचंद पडलकर व्दारा दिये गए बयान की ओर ध्यान दिलाये जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, हमारे परिवार के बारे में बोलकर अगर कोई प्रसिध्द होना चाहता है, तो होता रहे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, पवार परिवार के बारे में बोले बिना इन दिनों कोई खबर भी नहीं बनती. इसके अलावा शिवसेना में चल रही उत्तराधिकार की लडाई को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, शिवसेना की स्थापना बालासाहब ठाकरे ने की थी और उन्होंने अपने जीते जी उध्दव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था. जिसके चलते विगत अनेक वर्षों से उध्दव ठाकरे शिवसेना के पार्टी प्रमुख है. ऐसे में किसी अन्य के व्दारा शिवसेना पर किये जाने वाले दावे का कोई औचित्य ही नहीं है.