कोल्हापुर/दि.15- विगत शनिवार को राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पुणे में उद्योजक अतुल चोरडिया के घर पर गुप्त बैठक होने की जबर्दस्त चर्चा रही. जिसे लेकर डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने पहली बार अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि, उस मुलाकात को गुप्त बैठक कहना पूरी तरह से गलत हैं. क्योेंंकि वे चोरडिया के घर पर चोरी छिपे नहीं गए थे. डेप्युटी सीएम अजीत पवार के मुताबिक उद्योगपति अतुल चोरडिया के पिता किसी जमाने में शरद पवार के सहपाठी रहे. उस दिन शरद पवार वीएसआई के कार्यक्रम में थे. वहीं वे (अजीत) चांदनी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. ऐसे में अतुल चोरडिया ने दोनों को अपने आवास पर भोजन हेतु आमंत्रित किया था. जिसे उन्होंने स्वीकार किया. ऐसे में पुणे में हुई मुलाकात का कोई अलग अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. क्योंकि वे और शरद पवार पारिवारिक रिश्तेदार है और आगे भी उन दोनों की मुलाकातें होती रहेगी. अत: इसे लेकर किसी भी तरह का कोई संभ्रम पैदा नहीं किया जाना चाहिए.