सोलापुर दि.17– कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवरा के शिवसेना शिंदे गट में प्रवेश के बाद अन्य कुछ नेता भी भाजपा में दाखिल होने की राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा हो रही है. इस बीच कांग्रेस के बडे नेता और पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने बयान दिया है. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद दौरान शिंदे ने दावा किया कि उन्हें और प्रणिति को भाजपा से दो मर्तबा ऑफर मिले है. मैंने वह ऑफर नामंजूर कर दिए. मैं 83 वर्ष का हो चुका हूं. अब दूसरे दल में क्यों जाउंगा. यह संभव नहीं. प्रणिति के बारे में आपको पता ही हैं. वह पार्टी बदलने की झंझट में नहीं पडेगी. शिंदे के बयान की जोरदार चर्चा हो रही है. आज ही भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल यहां उनसे भेंट करनेवाले हैं. इससे भी शिंदे के बयान से बडी अटकले आरंभ हो गई है.
सोलापुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चर्चा है कि भाजपा सोलपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी तलाश रही है. कांग्रेस की तरफ से प्रणिती शिंदे का नाम चल रहा है. शिंदे के बयान पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है. विधायक नीतेश राणे ने कहा कि प्रणिती शिंदे 2024 ेमें सुनकर नहीं आनेवाली. इस बात की पुष्टि हो जाने से ही शायद शिंदे ऐसे बयान दे रहे है. विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि अन्य दलों के अच्छे लोग भाजपा में आ रहे हैं, यह भूमिका पार्टी ने अपना रखी है.