महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुझे अपने लिये किसी पद की कोई अपेक्षा नहीं

मंत्रिमंडल विस्तार पर बच्चु कडू ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई/दि.9- शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद अब इसमें शामिल मंत्रियों को लेकर राज्य में राजनीतिक वातावरण तपने लगा है. विशेष तौर पर इस मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगी दलों एवं निर्दलीय विधायकों को स्थान नहीं दिये जाने को लेकर अब राजी-नाराजी का दौर शुरू हो गया है. इस संदर्भ में प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व निर्दलीय विधायक तथा पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यद्यपि उन्हेें इस मंत्रिमंडल विस्तार में खुद के लिए मंत्री पद मिलने की अपेक्षा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि उन्हें मंत्रिपद की उम्मीद खुद अपने लिए व्यक्तिगत तौर पर नहीं थी, बल्कि उन्होंने दिव्यांगोें व किसानों के कल्याण हेतु काम करने के लिए इससे पहले भी कई बार खुद को समाजकल्याण मंत्रालय मिलने की इच्छा बोलकर जताई थी. साथ ही हमारी यह मांग भी थी कि, चूंकि यह सरकार निर्दलियों व मित्रदलों के सहयोग से बनी है. ऐसे में इस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में मित्रदलों व निर्दलियों को मौका दिया जाना था. लेकिन शायद और भी कुछ कारण रहे होंगे, जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने यह भी कहा कि, उन्हें सरकार की ओर से आगामी एक माह के भीतर मंत्रिमंडल का एक और विस्तार करने तथा उसमें निर्दलीय विधायकों सहित मित्र दलों को मौका दिये जाने की बात कही गई है. ऐसे में सरकार के आश्वासन पर उम्मीद रखी जा सकती है. साथ ही आज राजभवन में आयोजीत शपथविधि समारोह में उपस्थित नहीं रहने के बारे में अपना स्पष्टीकरण देते हुए बच्चु कडू ने कहा कि, उन्हें विधानभवन में कुछ जरूरी काम थे. ऐसे में शपथविधी में जाने की बजाय उतना समय हमने यहा अपने अन्य कामों में लगा लिया. इस समय बच्चु कडू ने जोर देकर दोहराया कि, वे अपने खुद के लिए कभी नाराज नहीं होंगे. लेकिन दिव्यांगों और किसानों के मसले को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता भी नहीं किया जायेगा.

Back to top button