अमरावतीमुख्य समाचार

पवार को धमकी मामले से मेरा कोई संबंध नहीं, मानहानि का दावा करुंगा

7 दिन बाद सौरभ पिंपलकर आया मीडिया के सामने

* अपना नाम नाहक जोडे जाने को लेकर दी संतप्त प्रतिक्रिया
* सुप्रिया सुले, रोहित पवार, आव्हाड व मिटकरी को जमकर लपेटा
अमरावती/दि.16 – शरद पवार का दाभोलकर किया जाएगा, ऐसा कोई ट्विट मैंने कभी नहीं किया था. साथ ही ऐसे किसी ट्विट को कभी लाईक या शेअर भी नहीं किया था. लेकिन इसके बावजूद उस ट्विट के साथ मेरा नाम जोडा गया और मुझ पर कई अनर्गल आरोप लगाते हुए मेरी सार्वजनिक रुप से बदनामी भी की गई. लेकिन अब उस मामले से जुडा सागर बर्वे नामक व्यक्ति पुणे से पकडा जा चुका है और यह साबित हो चुका है कि, उस मामले से मेरा कोई लेन-देन नहीं था. ऐसे में मुझ पर आरोप लगाने वाले सुप्रिया सुले, रोहित पवार, अमोल मिटकरी व जितेंद्र आव्हाड जैसे राकांपा नेताओं के खिलाफ मैं मानहानि का दावा करुंगा. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा की युवा ईकाई भाजयुमो के पदाधिकारी सौरभ पिंपलकर द्बारा किया गया.
बता दें कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला विगत 9 जून को सामने आया था. जब एक फेसबुक पेज के जरिए शरद पवार को धमकी देते हुए उनका दाभोलकर करने की बात कहीं गई थी. शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुंबई के पुलिस आयुक्त से मुलाकात करते हुए इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी. पश्चात इस मामले में पुणे से सागर बर्वे नामक युवक को पकडा गया था. जो नर्मदाबाई पटवर्धन के फर्जी नाम से एक फेसबुक पेज चलाया करता था और इसी फेसबुक पेज के जरिए शरद पवार का दाभोलकर करने संबंधी पोस्ट डाली गई थी. परंतु इस मामले को लेकर शुरुआत से ही राकांपा नेताओं द्बारा अमरावती में रहने वाले सौरभ पिंपलकर का नाम उछाला गया था और सौरभ पिंपलकर को लेकर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई थी. ऐसे में इस मामले के उजागर होने पश्चात करीब 8 दिन बाद सौरभ पिंपलकर ने पहली बार इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोडी और स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, इस पूरे मामले से कभी भी कोई संबंध नहीं रहने के बावजूद सुप्रिया सुले सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने उस ट्विट के साथ मेरा नाम जोडा और मुझ पर आरोप लगाए, ऐसे में अब मैं सुप्रिया सुले, रोहित पवार, अमोल मिटकरी व जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मानहानि का दावा करुंगा.

Related Articles

Back to top button