मैं मटका और गुटखा चलाता हूं, आज पता चला क्या?
विधायक संतोष बांगर ने उद्धव पर किया पलटवार
हिंगोली/दि.28 – करीब 12 वर्ष तक मैने शिवसेना के जिला प्रमुख के तौर पर काम किया और मुझे शिवसेना ने विधानसभा के लिए टिकट दी. उस समय उद्धव ठाकरे मुझे हिंदुत्व का शेर और बालासाहब का गुंडा कहा करते थे. लेकिन आज उद्धव ठाकरे आरोप लगा रहे है कि, मैं वरली मटका और गुटखे का धंधा करता हूं, तो उद्धव ठाकरे से ही यह पूछना चाहिए कि, उन्हें पहले यह बात पता नहीं थी क्या कि, मैं हकीकत में क्या करता हूं. इस आशय के शब्दों में सेना विधायक संतोष बांगर ने शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया.
उल्लेखनीय है कि, उद्धव ठाकरे ने हिंगोली की जनसभा में शिंदे गुट समर्थक विधायक संतोष बांगर पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस गद्दार को उन्होंने नाग समझ कर दूध पिलाया और पूजा की. आज उसी ने उन्हें डंसने का काम किया. ऐसे में हिंगोलीवासियों ने पांव के नीचे आने वाले सांप का बंदोबस्त करना चाहिए. साथ ही वरली मटका व गुटखे का अवैध धंधा करने वालों को गाड देना चाहिए. उद्धव ठाकरे द्बारा यह बयान विधायक संतोष बांगर को लेकर दिया गया था. जिस पर पलटवार करते हुए विधायक संतोष बांगर ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने ‘येडो की जत्रा’ यानि पागलों का जमघट जुटा रखा है, जो कुछ भी नहीं कर सकते. ऐसे में इस तरह के लोगों की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए. साथ ही विधायक बांगर ने यह भी कहा कि, उद्धव ठाकरे शायद अब तक आंख बंद करके बैठे हुए थे और अब उनकी अचानक ही आंख खुली, तो उन्हें पता चला कि, कौन सा व्यक्ति क्या काम करता है.