नागपुर/ दि.29 – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने गत रोज कहा था कि, समय पडने पर बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार का कार्यक्रम ‘करेक्ट’ किया जाएगा. जिसके बाद अजित पवार ने पलटवार करते हुए कहा था कि, वे उनका कार्यक्रम करेक्ट करने वाले लोगों का समय पडने पर करेक्ट कार्यक्रम करेंगे. वहीं आज अजित पवार ने मीडिया के साथ बातचीत में यह भी कहा कि, बावनकुले व्दारा दी गई चेतावनी के बाद उनकी नींद उड गई है. साथ ही उन्हें यह भी लग रहा है कि, अब उन्होंने राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए.
इस समय अजित पवार ने यह भी कहा कि, विधान मंडल का शीतसत्र तीन सप्ताह तक चले, ऐसी हमारी इच्छा थी, लेकिन सत्ता पक्ष का बहुमत रहने के चलते उन्होंने दो सप्ताह का ही कामकाज निश्चित किया है.