मैं भुजबल की तालीम में तैयार हुआ पहलवान
विपक्ष नेता पद पर चयन होने के बाद वडेट्टीवार ने कहा
मुंबई/दि.3- विधानसभा के विपक्ष नेता पद पर कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार की नियुक्ति हुई है. इस नियुक्ति के बाद सभागृह में बोलते हुए वडेट्टीवार ने ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने की बात स्पष्ट की है.
2 जुलाई को अजीत पवार ने राकांपा से बगावत करते हुए सत्तारुढ दल को समर्थन दिया. उनके साथ 35 से अधिक विधायक बताए जाते हैं. शुरुआत में 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. पश्चात उन्हें भाजपा ने अच्छे खाते भी दिए. अजीत पवार के पास विधानसभा के विपक्ष का नेता पद था. वह खुद ही सत्तारुढ दल में शामिल होने से राज्य को विपक्ष नेता नहीं था. जिस दिन अजीत पवार ने बगावत की उसी दिन राकांपा की तरफ से जीतेंद्र आव्हाड का नाम विपक्ष नेता के लिए सामने किया गया था. लेकिन संख्या का विचार किया तो बदलती परिस्थिति के मुुताबिक कांग्रेस के पास संख्या बल था. इस कारण कांग्रेस का ही विपक्ष नेता होगा यह निश्चित था. कांग्रेस ने परसों विपक्ष नेता का नाम विधानसभा अध्यक्ष के पास प्रस्तावित किया था. इसके मुताबिक विजय वडेट्टीवार विधानसभा के विपक्ष नेता हुए हैं. आज सभागृह में उन्होंने कहा कि इस देश की समृद्ध परंपरा है. अनेक महापुरुषों ने देश के लिए जान की बाजी लगाई है. वडेट्टीवार ने कहा कि वे भुजबल की तालीम में तैयार हुए पहलवान है. लडने के लिए सत्ता नहीं बल्कि सामर्थय चाहिए. इस कुर्सी पर रहने तक ईमानदारी से काम करुंगा. सत्तारुढ के पास 200 विधायक रहते मुझे यह अवसर मिला है. मिले अवसर को नहीं छोडेंगे ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया.