महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मैं किसी के दबाव में आए बिना नियम से काम करता हूं

विधायकों की अपात्रता के मामले में बोले राहुल नार्वेकर

मुंबई ./दि.4– विधायकों की अपात्रता के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, कुछ लोग उन पर राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कर रहे है. परंतु वे इससे प्रभावित हुए बिना नियमों व कानूनों के दायरे में रहकर ही अपना काम करेंगे. अत: उनकी निर्णय प्रक्रिया पर कोई भी व्यक्ति बेवजह दबाव डालने या उसमें हस्तक्षेप करने का प्रयास ना करें.
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने यह भी कहा कि, वे अपना निर्णय संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर ही लेने वाले है. ऐसे में यदि कोई उन्हें प्रभावित करने का प्रयास करता है, या उन पर किसी भी तरह का कोई आरोप लगाता है, तो वे उससे बिल्कुल भी प्रभावित हुए बिना नियमानुसार ही काम करेंगे. इसके अलावा राहुल नार्वेकर ने ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि, कुछ लोग उनका विदेश दौरा होने को लेकर बेवजह ही अनर्गल प्रलाप कर रहे है. जबकि उन्होंने अपने कुछ पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के चलते विदेश में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उपस्थित नहीं रह पाने की सूचना सीपीए को दे दी थी. ऐसे में कुछ लोग 28 सितंबर का उनका दौरा रद्द होने पर नाहक ही चीख-पुकार मचा रहे है.

Related Articles

Back to top button