आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए निहार जंबुसरिया परसों शहर में
सातूर्णा में सीए भवन मार्ग का करेंगे लोकार्पण
-
डब्ल्यूआयआरसी के अध्यक्ष सीए मनीष गढिया भी रहेंगे उपस्थित
-
सीए भवन में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – स्थानीय सातूर्णा परिसर में स्थित सीए भवन के पास से बडनेरा रोड की ओर जानेवाली सडक का नामकरण सीए भवन मार्ग किया जा रहा है. इस हेतु आगामी सोमवार 20 सितंबर को सातूर्णा परिसर स्थित नाना-नानी स्पॉट के पास नामकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें द इनिस्टटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंटस् ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए निहार जंबुसरिया एवं शहर के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे के हाथों इस सडक का नामकरण सीए भवन मार्ग किया जायेगा.
इस अवसर पर आयसीएआई के पश्चिम क्षेत्रीय विभाग डब्ल्यूआयआरसी के अध्यक्ष सीए मनीष गडिया, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, विधि समिती सभापति प्रणित सोनी तथा क्षेत्र की पार्षद रेखा भुतडा बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के पश्चात सीए भवन में आयसीएआय के अध्यक्ष सीए निहार जंबुसरिया तथा डब्ल्यूआयआरसी के अध्यक्ष सीए मनीष गडिया के हाथों अमरावती सीए ब्रांच के सदस्योें के नाम व संपर्क क्रमांक का समावेश रहनेवाली ई-डिरेक्ट्री का विमोचन किया जायेगा. साथ ही सीए मयूर झंवर व उनकी टीम द्वारा शुरू किये जा रहे स्टार्टअप् उपक्रम ‘ट्रूस्कॉलर’ के डिजीटल सर्टिफिकेट का वितरण भी गणमान्यों के हाथों किया जायेगा. साथ ही जून-2021 में हुई परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए सीए बननेवाले विद्यार्थियों का सत्कार भी आयसीएआय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए जंबुसरिया व डब्ल्यूआयआरसी के अध्यक्ष सीए गडिया के हाथों सत्कार किया जायेगा. सीए भवन में आयोजीत कार्यक्रमों में जिले की सांसद नवनीत राणा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी.
इस आयोजन की सफलतार्थ अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया, उपाध्यक्ष सीए पवन जाजू, सचिव व पूर्व अध्यक्ष सीए विपुल पटेल, कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष सीए दामोदर खंडेलवाल तथा कार्यकारी सदस्य सीए प्रकाश वारदे सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य महत प्रयास कर रहे है.
-
इन नये सदस्यों का होगा सत्कार
आगामी 20 सितंबर को आयोजीत समारोह में आकाश पिंजाणी, ऋषभ राठी, तृप्ती चांडक, ऋषभ पोकर्णा, लुकमान जलियावाला, यश्वी पुन्शी, आरती राजा, आशिष पंजवानी, आदित्य लढ्ढा, शुभम टावरी, श्रेया राठी, शाहीद खान, आरती अग्रवाल, मनीषा वर्मा, मनीषा मखिजा, सपना मोटवानी, पवन रामटेके, गौरी ककरानिया, प्रत्युश टवानी, अक्षय पाटील, प्राची खेमवानी, पूजा बटविया, अपूर्वा सोनी, रोशनी तरडेजा, मनीष खुशवानी, मनोज गुप्ता व छाया मंडपे का सत्कार गणमान्यों के हाथों किया जायेगा.