डॉ. हेडगेवार अस्पताल के आयसीयू का हुआ भुमिपूजन
भाराणी मेमोरियल ट्रस्ट साकार करेगा क्रिटीकल केयर यूनिट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८– जनकल्याण सेवा संस्था द्वारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के प्रस्तावित भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केयर यूनिट का भुमिपूजन धनतेरस के पावन पर्व पर डॉ. तुषार राठी के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर भाराणी मेमोरियल ट्रस्ट के मनोज भाराणी व नरेंद्र भाराणी सहित जनकल्याण सेवा संस्था के पदाधिकारी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का विभाग संघ चालक चंद्रशेखर भोंदू तथा महानगर संघ चालक सुनील सरोदे के हाथों पौधा भेंट करते हुए भावपूर्ण स्वागत किया गया.
इस समय कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रस्तुत करते हुए संस्था सचिव गोविंद जोग ने बताया कि, डॉ. हेडगेवार मल्टीस्पेशालीटी धर्मदाय हॉस्पिटल द्वारा फिलहाल अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण 25 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है. जहां पर विगत आठ वर्षों से निजी अस्पतालों की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत सहूलियतवाली दरों पर मरीजों का इलाज किया जाता है. साथ ही गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों के इलाज व सुविधा का विचार करते हुए संस्थाद्वारा आयसीयू शुरू करने का निर्णय लिया गया. जिसमें शहर के ख्यातनाम उद्योजक एवं नंदा समूह के संचालक भाराणी परिवार द्वारा सहायता देने की पेशकश की गई. भाराणी परिवार ने राजापेठ परिसर स्थित नंदा मार्केट की जगह को स्व. गोपीचंद भाराणी व स्व. नंदलाल भाराणी की स्मृति में आयसीयू के लिए बिना शुल्क उपलब्ध कराया और इसी स्थान पर स्व. गोपीचंद भाराणी व स्व. नंदलाल भाराणी की स्मृति में 10 बेड का सुसज्जित अतिदक्षता विभाग, 5 बेड का सेमी आयसीयू, 2 ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर कन्सलटींग रूम व मेडिकल स्टोर बनाया जायेगा. डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल संचालित भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केयर यूनिट को बहुत जल्द साकार करते हुए आम जनता की सेवा हेतु उपलब्ध करा दिया जायेगा.
इस आयसीयू यूनिट के शुभारंभ अवसर पर भाराणी परिवार के सदस्यों सहित जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय श्रॉफ, राजीव देशपांडे, अनिल देशमुख, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर, डॉ. राहुल हरकुट, डॉ. सुमित पाथ्रीकर, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम ककरानिया, सेवाव्रती श्रीकांत देशमुख, अकोला अर्बन बैंक के व्यवस्थापक सालवे, अमरावती महानगर कार्यवाह संजय गुलवे, रविंद्र देशपांडे, श्रीवल्लभ गैस एजन्सी के संचालक हिमांशू वेद, अमित तुरणकर, शेखर कलकर, उमेश पिंपलकर, श्यामबाबा निचत, प्रा. दत्तात्रय रत्नपारखी, सीए सुनील महाजन, यशश्री इंजिनिअर्स के संचालक राम महाजन, संजय जोगलेकर, केदार गोगरकर, डॉ. नितीन पारखी, स्नेहा मुने, जयंत तिजारे, सत्यजीत जोशी, ज्योती गासे, उमा धोटे, प्रज्वल भडके, संदीप चाचरकर, निलेश मानकर व अनिता कुलकर्णी आदि उपस्थित थे. इस समय ईशान गीद ने इस अस्पताल हेतु यथाशक्ति दान देने की घोषणा की. जिनका अस्पताल के संचालकों द्वारा सत्कार करते हुए सभी दानदाताओं से इस अस्पताल की स्थापना हेतु यथाशक्ति दान देने की मांग की गई.