* बीती शाम छत्री तालाब से बरामद हुआ था शव
अमरावती / दि. 18- गत रोज स्थानीय छत्री तालाब से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. पश्चात मामले की जांच करते हुए राजापेठ पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मो. नदीम अ. नईम के तौर पर की है. पता चला है कि चपरासीपुरा की नंदनवन कॉलनी में किराया का कमरा लेकर रहनेवाला 24 वर्षीय मो. नदीम जलापूर्ति विभाग में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का काम किया करता था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मो. नदीम का परिवार मूलत: अमरावती निवासी है. जो आगे चलकर पुसद के गांधी नगर परिसर में जाकर बस गया था. पश्चात मो. नदीम अपने कामकाज के सिलसिले में कुछ दिनों तक अनसिंग में रहने के बाद अमरावती के जलापूर्ति विभाग में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का काम करने हेतु अमरावती आ गया था और यहां नंदनवन कॉलनी में किराया का कमरा लेकर रहने लगा था. मो. नदीम के परिवार में उसके माता पिता सहित एक बहन है तथा कुछ समय पहले ही उसकी बहन का विवाह हुआ था और अब परिवार में मो. नदीम के विवाह की चर्चा चल रही थी. परंतु गत रोज मो. नदीम का छत्री तालाब से शव बरामद हुआ. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या मो. नदीम ने खुद तालाब में कुदकर आत्महत्या की या फिर वह किसी हादसे अथवा साजिश का शिकार हुआ. वहीं मो. नदीम के पिता अ. नईम ने अपने बेटे की मौत को संदेहास्पद बताया है. इसके चलते राजापेठ पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.