अमरावतीमुख्य समाचार

३० ग्राम सोना नहीं तो, ९० हजार रूपयों की डिमांड

पुलिस हवालदार के खिलाफ एसीबी दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.१९ – रिश्वत मांगने हेतू नए-नए फंडे रिश्वतखोरों की ओर से अपनाए जा रहे है. ऐसा ही एक नया फंडा अमरावती शहर में सामने आया. जहां पर गाडगेनगर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस हवालदार शेखर गेडाम ने एक सराफा व्यवसायी से मामला रफा दफा करने के लिए पहले ३० ग्राम सोना देने नहीं तो ९० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी. सराफा व्यवसायी की शिकायत पर एंटी करप्शन दल की टीम ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस हवालदार के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया. हालांकि पुलिस हवालदार ने सराफा व्यवसायी से यह रिश्वत स्वीकार नहीं की है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की सोने और चांदी के आभूषणों की दुकान है. यह दुकान गाडगेनगर थाना क्षेत्र में है. गाडगेनगर थाने में दिसंबर २०२० में दाखिल किए गए चोरी के अपराध में चोरी गया सोना शिकायतकर्ता ने आरोपी से खरीदने की बात कहते हुए पुलिस हवालदार शेखर गेडाम ने शिकायतकर्ता को अपराध में गिरफ्तार नहीं करने के लिए ३० ग्राम सोना अथवा ३० ग्राम सेाने की रकम ९० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी. इसके बाद बीते २५ मार्च को सराफा व्यवसायी ने एंटी करप्शन दल के पास शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल आरंभ की. इसी दौरान बीते ११ मई को इस मामले में पुलिस हवालदार सहित अन्यों का सहभाग होने की संभावनाओं को देखते हुए अन्य सहकारियों की जांच कर वापस भेज दिया गया. तभी पुलिस हवालदार को शिकायतकर्ता की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे पुलिस थाने के दूसरे मामले में हिरासत में लिया. पुलिस हवालदार अब रिश्वत नहीं मांगेगा यह बात समझ में आने के बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. मामले की पूरी जांच करने पर एसीबी दल को यह पता चला कि पुलिस हवालदार ने शिकायतकर्ता को रिश्वत मांगी थीं. जिसके बाद आरोपी पुलिस हवालदार के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन, पुलिस निरीक्षक संतोष वि. इंगले , राहुल तसरे, पुलिस कर्मचारी प्रमोद धानोरकर ने की.

 

Back to top button