संभाजीनगर/ दि. 7– बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मराठा आरक्षण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिति में जिन शुरवीरों ने भारत माता को गुलामी से मुक्त करने बडा संघर्ष किया. सर्वाधिक योगदान मराठा समाज का था. उन्हें आरक्षण सुविधा मिलनी चाहिए. सरकार से वे इस बारे में निवेदन करना चाहेंगे कि मराठा समाज को शीघ्रता से आरक्षण व्यवस्था प्रदान करें. वे यहां केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड द्बारा आयोजित कार्यक्रम हेतु पधारे हैं. उन्होंने अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति को ललकारा कि आपको मुझसे कोई सवाल करना है, चर्चा करना है तो तीन दिन यहां मेरा मुक्काम हैं, कभी भी समय लेकर आ जाएं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अंनिस को केवल प्रसिध्दि चाहिए. वह मेरे बारे में मीडिया में चर्चा करते हैं. नागपुर गया था, मुंबई गया था. संभाजी नगर आया हूं. आ जाइए. मेरे बारे में कुछ खटकता है तो आकर मुझसे बात करें.
लोकसभा चुनाव लडने के विषय में पूछने पर उन्होंने ना कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव लडकर हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता. 2010 तक देश में हिंदू शब्द उच्चारने में लोग डरते थे. आज सनातन धर्म के बारे ेेेंमें चेतना बढी है.