मुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा का प्रत्याशी होता, तो अलग रहता नतीजा

नागपुर की हार पर बोले बावनकुले

* नतीजे को लेकर मंथन करने की बात कहीं
नागपुर/दि.3 – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का मजबूत गड रहने वाले नागपुर के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को हार का सामना करना पडा. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, यदि यहां पर खुद भाजपा ने चुनाव लडा होता, तो शायद नतीजा अलग रहा होता. अपनी इस प्रतिक्र्रिया के जरिए बावनकुले ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि, नागपुर में भाजपा असफल नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा द्बारा इस हार पर मंथन जरुर किया जाएगा.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि, शिक्षक परिषद के प्रत्याशी ना. गो. गाणार के 2 कार्यकाल पूरे हो चुके थे. ऐसे में इस बार शिक्षक परिषद द्बारा भाजपा के उम्मीदवार को लडाया जाए, ऐसा प्रस्ताव था, लेकिन परिषद ने पहले ही गाणार की उम्मीदवारी घोषित कर दी. जिसके चलते भाजपा ने गाणार को समर्थन दिया. साथ ही भाजपा के प्रत्येक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने मेहनत की. लेकिन इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पायी. इसका हमें दुख है.

 

Related Articles

Back to top button