कांग्रेस चाहे तो अकेले लड ले चुनाव, बाद में कर लेंगे गठबंधन
मंत्री व राकांपा नेता छगन भुजबल का कथन
मुंबई/दि.11- राज्य की महाविकास आघाडी में शामिल रहनेवाली कांग्रेस ने राज्य की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं का चुनाव अपने अकेले के दम पर लडने की घोषणा की थी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने स्थानीय स्वायत्त निकाय के चुनाव अपने अकेले के दम पर लडने की तैयारी भी शुरू कर दी है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के अन्न व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि, यदि किसी को अपने अकेले के दम पर चुनाव लडना है, तो यह उनका अपना अंदरूनी मामला है. वैसे भी चुनाव के बाद भी गठबंधन तो किया ही जा सकता है.
इस संदर्भ में मंत्री छगन भुजबल का कहना रहा कि, महाविकास आघाडी के सर्वोच्च नेता के मुताबिक आघाडी के घटक दलों ने एकसाथ मिलकर ही चुनाव लडना चाहिए. किंतु यदि इसके बावजूद भी कोई घटक दल लगातार अपने दम पर चुनाव लडने की बात कह रहा है, तो हम इसके लिए भी तैयार है. जो घटक दल पूरे सम्मान के साथ हमारे साथ रहेंगे, उनके नेताओं से आपसी विचार-विमर्श के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय लिया जायेगा. वहीं अपने अकेले के दम पर चुनाव लडनेवाले घटक दलों को यदि चुनाव के बाद साथ आना है, तो हम उनका भी निश्चित तौर पर स्वागत ही करेंगे. भुजबल के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस ने अपने दरवाजे हमेशा खुले रखे है और हम समविचारी दलों के साथ मिलकर चुनाव लडने के लिए हमेशा तैयार है.