मुख्य समाचारविदर्भ

जूनी पेंशन लागू नहीं तो काम बंद

विधायक सरनाईक की चेतावनी

नागपुर/दि.12- विधायक किरण सरनाईक ने जूनी पेंशन लागू न करने पर परसों 14 दिसंबर से सरकारी-अर्धसरकारी कर्मचारियों के कामबंद आंदोलन की घोषणा यहां कर दी. विधानभवन परिसर में वे मीडिया से बात कर रहे थे. सरनाईक ने कहा कि उन्होंने 15 दिसंबर 2020 को ही सदन में पुरानी पेंशन के बारे में प्रश्न रखा था. तब से इस विषय पर लगातार मांग करते आ रहे हैं. आज विधानभवन पर कर्मचारी मोर्चा लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. समिति ने गत 20 नवंबर को रिपोर्ट दे दी. वह अभी तक घोषित नहीं की गई. सरनाईक ने कहा कि 14 दिसंबर से बेमुद्दत हडताल पर कर्मचारी कायम है. सरकार को सकारात्मक निर्णय लेना होगा.

Back to top button