अगर ‘वह’ वीडियो सच है, तो सरकार को बहुत महंगा पडेगा
मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने दी खुली चेतावनी
* सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिंदे व अजित पवार की बातचीत का वीडियो
* आज शाम शिंदे व पवार पहुंच रहे है जालना के अंतरवाली सराटी गांव
मुंबई/जालना/दि.13 – मराठा आरक्षण के लिए विगत 16 दिनों से आमरण अनशन करते हुए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल का अनशन खत्म कराने आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव पहुंच रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम शिंदे व दोनों डेप्यूटी सीएम की बातचीत से संबंधित एक वीडियों वायरल हो रहा है. जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं इस वीडियो को लेकर मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने चेतावनी दी है कि, यदि यह बातचीत मराठा आरक्षण से संदर्भ में है और इसे किया गया दावा भी सच है, तो यह सरकार को बहुत महंगा पडेगा.
दरअसल मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विगत सोमवार को सर्व दलीय बैठक हुई थी. जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे तथा डेप्यूटी सीएम अजित पवार व देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्रवार्ता बुलाई थी. जिसमें मराठा आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष रखा जाना था. परंतु पत्रवार्ता शुरु होने से पहले सीएम व डेप्यूटी सीएम द्बारा आपस में की जा रही बातें वहां पर रखे मीडिया के कैमरों व माइक में रिकॉर्ड हो गई. इस बातचीत में सीएम शिंदे कहते है कि, हमें सिर्फ बोलकर छोड देना है. जिस पर डेप्यूटी सीएम अजित पवार हां और यस ऐसे दो शब्द कहते है. तभी फडणवीस इन दोनों को ध्यान दिलाते है कि, माइक ऑन है और फिर तीनों लोग हंसने लगते है. यह वीडियो शिवसेना सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर द्बारा अपने एक्स अकाउंट के जरिए शेअर किया गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर राज्य सरकार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमने कोई इच्छा नहीं रहने के बावजूद राज्य सरकार को एक माह का समय दिया. साथ ही मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आज हम 15-16 दिन से भुखे-प्यासे बैठे है और समाज के कई युवाओं ने इसके लिए अपनी कुर्बानी दी है. ऐसे में अगर हमारे साथ किसी भी तरह का कोई मजाक किया जाता है, तो यह राज्य सरकार के लिए महंगा सौंदा साबित होगा. साथ ही मनोज जरांगे पाटिल ने यह भी कहा कि, वे जालना में मुख्यमंत्री शिंदे व उनके दोनों उपमुख्यमंत्रियों का सत्कार करने हेतु तैयार है.