मुख्य समाचारविदर्भ

अगर हमारे हक में नहीं आया फैसला, तो रास्ते पर बहेगा खून

ठाकरे गुट के नेता शरद कोली का विवादास्पद बयान

चंद्रपुर/दि.28 – अगर सुप्रीम कोर्ट में हमारे हक का निर्णय नहीं होता है, तो रास्ते पर रक्तपाथ होकर खून बहेगा. क्योंकि हमारा और जनता का अब कानून से भरोसा उठ गया है. इस आशय का सनसनीखेज बयान उद्धव ठाकरे गुट के नेता शरद कोली द्बारा दिया गया है. जिसके चलते अच्छी खासी राजनीतिक सनसनी व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शिवसेना का नाम और धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह सीएम एकनाथ शिंदे को दे दिया. वहीं इस समय महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही है. जिसे लेकर ठाकरे गुट के नेता शरद कोली ने कहा कि, सत्ता व व्यवस्था में ‘बंदर छाप’ लोग बैठे है, जो बिक गए है. ऐसे में यदि हमे न्याय नहीं मिलता है, तो हमे रास्ते पर उतरना पडेगा और उस समय यदि खून खराबा भी होता है, तो हम उसके लिए तैयार है. ठाकरे गुट के नेता शरद कोली द्बारा दिए गए इस सनसनीखेज बयान के चलते अब एक नया विवाद पैदा होने की संभावना है. क्योंकि शरद कोली ने सीधे अदालत की निष्पक्षता पर संदेह उपस्थित कर दिया है. जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

Related Articles

Back to top button