अमरावतीमुख्य समाचार

लॉकडाउन नहीें हटा, तो कल से नहीं चलने दूंगा अधिवेशन

  •  विधायक रवि राणा ने किया दावा

  • सीएम से की मुलाकात, रात तक लॉकडाउन हटाने की मांग

मुंबई/दि.1 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि, यदि राज्य सरकार ने सोमवार की रात तक अमरावती जिले में लॉकडाउन खत्म करने को लेकर निर्णय नहीं लिया, तो वे मंगलवार से राज्य विधान मंडल का बजट सत्र नहीं चलने देंगे. विधायक राणा के मुताबिक उन्होंने इस संदर्भ में सोमवार की दोपहर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात करते हुए कहा है कि, अमरावती जिले में सोमवार की रात तक लॉकडाउन को हटा दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि, उन्हें सीएम ठाकरे इस बारे में सोमवार की शाम तक सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
ेेविधायक राणा के मुताबिक उन्होंने सीएम ठाकरे से बताया कि, अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृध्दि हो रही है. जिसकी वजह सेे इस समय अमरावती जिले में कोविड पेशंटस् को भरती करने के लिए अस्पतालों में बेड और जगह उपलब्ध नहीें है. साथ ही फर्जी तरीके से कोरोना संक्रमितों के आंकडे बढाये जा रहे है. जिसको आधार मानते हुए अमरावती जिले में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे व्यापारी वर्ग बेहद परेशान हो गया है. ऐसे में सरकार ने प्रशासन की मनमानी को तुरंत रोकना चाहिए और लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से खारिज किया जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो वे मंगलवार से राज्य सरकार का बजट सत्र नहीं चलने देंगे. इसके साथ ही विधायक राणा ने सीएम ठाकरे के समक्ष विद्युत बिलों का मसला उठाते हुए कहा कि, फिलहाल जिस तरह के हालात चल रहे है, उसे देखते हुए विद्युत बिलों की वसूली हेतु कोई सख्ती न की जाये तथा किसी भी विद्युत उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन न काटा जाये.

Related Articles

Back to top button