एट्रासिटी की धमकी दी तो 10 हजार की फौज लेकर आऊंगा
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का विवादास्पद बयान
बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२ – एट्रासिटी कानून यह रक्षा के लिए है. किंतु उसका इस्तेमाल यह ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता है. एट्रासिटी का धाक दिखाने वालों को सबक सिखाने की जरुरत है, इस तरह का धाक दिखाक किसी ने हमले का प्रकार फिर से किया तो मैं स्वयं 10 हजार की फोैज लेकर आउंगा और संबंधितों को सीधा करुंगा, इस तरह का बयान विधायम संजय गायकवाड ने किया है. इस बाबत विस्तृत जानकारी यह कि बुलढाणा जिले में खामगांव तहसील में बाघ परिवार पर हमला किया गया था. एट्रासिटी कानून का धाक दिखाकर रमेश हिवराले उर्फ पोत्या नामक गुंडे ने यह हमला किया था. इस बीच पीडित परिवार से भेंट कर आज विधायक संजय गायकवाड ने इस परिवार को धीर दिया. इस समय संजय गायकवाड ने एट्रासिटी कानू बाबत यह बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि यह हमला बिहार और उत्तर प्रदेश को शर्मनाक करने वाला है. एट्रासिटी कानून यह रक्षा के लिए किया कानून है. किंतु इस कानून का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग करने के लिए किया जाता है. इस कानून का धाक दिखाकर पैसे ऐठे जा रहे है. यहां अवैध धंधे बडी मात्रा में चल रहे है. उसमें एक समाज की संख्या कम रहने से उनपर बार बार हमले करने की घटनाएं होती है. इससे पहले एक मामले में आत्महत्या करने वाले युवक की जेब में चिठ्ठी मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं. जिससे पोत्या की दहशत निर्माण हुई, ऐसा गायकवाड ने कहा. इस बीच अन्याय हुआ तो प्रतिकार करो, इस तरह की सलाह भी गायकवाड ने पीडितों को दी. कोई अन्याय करते है तो आसपास के युवकों का दल बनाओं, समय आने पर टूट पडो, एट्रासिटी का धाक कोई दिखाता हो तो आप भी उनके खिलाफ दफे की शिकायत दो, इसके बाद यहां ऐसा हमला हुआ तो मैं स्वयं 10 हजार की फौज लेकर आउंगा और सभी को एक फटके में सीधा करुंगा, ऐसी चेतावनी भी विधायक संजय गायकवाड ने दी है.