अमरावतीमुख्य समाचार

प्याज नहीं खा सकते तो मूली व लहसून खाओ

  • राज्यमंत्री बच्चु कडू ने दी अजीबो-गरीब सलाह

  • बोले : दाम बढने पर बिल्कुल भी न चिल्लाये कोई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१  – विगत कई दिनों से प्याज के भाव वैसे ही लगातार बढ रहे थे और अब हाल-फिलहाल हुई बारिश की वजह से प्याज की फसल का नुकसान होने पर प्याज के दामों में मानो आग लग गयी है. ऐसे में इस समय फूटकर व होलसेल बाजार में प्याज १०० रूपये प्रति किलो की दर पर जा पहुंचा है. ऐसे में आम गृहिणियों के किचन का बजट गडबडा गया है. किंतु ठीक इसी समय राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में राज्यमंत्री रहनेवाले बच्चु कडू ने बेहद अजीबो-गरीब सलाह देते हुए कहा है कि, अगर प्याज के दाम बढ गये है, तो चिल्लओ मत, बल्कि अगर प्याज नहीं खरीद सकते हो तो लहसून और मूली खाओ. राज्यमंत्री बच्चु कडू के इस कथन को लेकर लोगों में काफी हैरत देखी जा रही है. प्याज की कीमतें बढने की वजह बताते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा इराण से प्याज आयात किये जाने की वजह से प्याज के भाव बडे पैमाने पर बढ गये है और प्याज के भाव बढने ही चाहिए, क्योंकि ७० वर्षों के अनुशेष बाकी है. ऐसे में प्याज के भाव बढने पर सर्वसामान्य लोगों ने बिल्कूल भी चिल्लाना नहीं चाहिए, बल्कि जो प्याज नहीं खरीद सकते है, वे मूली और लहसुन खाये.
बता दें कि, इस समय ग्रीष्मकालीन प्याज का स्टॉक खत्म होता जा रहा है और नई फसल आने में अभी काफी वक्त है. ऐसे में समूचे देश में प्याज की किल्लत देखी जा रही है. मांग की तुलना में आवक कम रहने के चलते बाजार में प्याज के दाम बडी तेजी से बढ रहे है और होलसेल मार्केट में प्याज इस समय ४० से ७० रूपये प्रति किलो और फूटकर बाजार में ८० से १०० रूपये प्रति किलो की दर पर प्याज बिक रही है.

Related Articles

Back to top button