महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कार चलाते समय नींद लगी तो ‘यह’ डिवाइस देगी संकेत

रात के समय होने वाली दुर्घटना टालने के लिए एन्टी स्लीप अलार्म का संशोधन

नागपुर/ दि.27– हाईवे पर रात के समय होने वाली सडक दुर्घटना के कारणों का पता लगाने पर पता चला की अधिकांश सडक दुर्घटना चालक को नींद आने के कारण होती है. नींद के कारण वाहन से नियंत्रण छूटकर दुर्घटना होना आम बात हो गई है. दुर्घटना से पहले चालक को नींद आ रही हो तो उसे अलर्ट मिलता है तो, निश्चित ही दुर्घटना टालने में सहायता मिलेगी. यह अलर्ट देने वाला एन्टी स्लीप अलार्म डिवाइस का नागपुर के एक युवक ने संशोधन किया है.
गौरव सव्वालाखे नामक युवक ने यह डिवाइस इअर मशीन जैसा संशोधन किया है. वाहन चलाते समय कान के पिछले भाग में लगाया जाता है. डिवाइस में उसने एक सेंसर लगाया है. साथ ही 3.6 वोल्ट की बैटरी और ऑन, ऑफ स्वीच है. यह डिवाइस लगाकर अगर वाहन चला रहे हो और इस बीच नींद की झपकी आने पर तुम्हार सिर 30 डिग्री तक स्टेअरिंग की दिशा में नीचे झुकता है तब यह डिवाईस 85 डेसिबल आवाज से अलार्म बजाने लगती है. अलार्म बजते ही चालक अलर्ट हो जाता है, जिससे अगला खतरा टल सकता है.

अलार्म के साथ वायब्रेट भी होगा
रात के समय हाईवे पर दौडने वाले ट्रक ड्राइवर, ट्रैवल्स, कार चालक के लिए यह काफी उपयोगी डिवाइस साबित हो सकती है. फिलहाल यह डिवाइस अलार्म देती है. इसमें कुछ बदलाव कर आगे वायब्रेट भी होगी. जिसके कारण आवाज के साथ ही शरीर को भी अलर्ट करेगी.

मुझे यात्रा के दौरान नींद से प्रेरणा मिली
नागपुर से नेपाल के लिए कार से यात्रा करते समय रात के वक्त नींद की झपकी लगने के कारण यह बात मेरे सामने आयी. तब विचार किया कि, नींद लगने का अलर्ट देने वाला यंत्र तैयार करना चाहिए, तब से इसपर काम करना शुरु किया और यह एन्टी अलार्म मशीन तैयार की. फिलहाल मैं इसका नाइट ड्राइव के लिए उपयोग करता हूं.
– गौरव सव्वालाखे, संशोधक

Related Articles

Back to top button