महाराष्ट्रमुख्य समाचार

खामगांव में अवैध बायोडीजल की बिक्री

ट्रक चालक समेत दो लोगों का रंगेहाथ पकडा

* 21 लाख का माल जब्त
खामगांव/दि.8- समीप के सजनपुरी में अवैध बायोडीजल की खरीदी-बिक्री करने वाले दो लोगों को रंगेहाथ पकड लिया गया. यह कार्रवाई बुधवार की रात की गई. इसमें ट्रक समेत कुल 21 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई के कारण अवैध बायोडीजल माफियों में हडकंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर से सटकर सजनपुरी में अवैध बायोडीजल की खरीदी-बिक्री शुरु रहने की गोपनीय जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दल को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर एसडीपीओ के दल व आपूर्ति अधिकारियों ने संयुक्त रुप से छापामारा तब रशीद खान लियाकत खान (40) नामक युवक ट्रक चालक शेख नदीम शेख लुकमान बागवान (27) के ट्रक क्रमांक एमएच-30/एबी-3855 क्रमांक के ट्रक में अवैध रुप से डीजल भरते हुए रंगेहाथ पकडा गया. घटना स्थल से 2 हजार लीटर बायोडीजल, ट्रक, मालवाहक वाहन, बाइक, जनरेटर, मशीन व अन्य साहित्य समेत कुल 21 लाख रुपए का माल बरामद हुआ. पुलिस ने पूरा माल जब्त कर दोनोें आरोपियों को ताबे में लेकर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में जमा किया है. इस कार्रवाई से खामगांव के अवैध बायोडीजल माफियाओं मेें खलबली मच गई है.

Back to top button