अमरावतीमुख्य समाचार

अलग अलग इलाकों से अवैध शराब की गई जब्त

8 हजार 290 रुपए का माल बोतलों सहित बरामद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले थाना परिसरों में अवैध रुप से शराब की बिक्री बडे पैमाने पर की जा रही है. इस अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. बडनेरा व नांदगांव पेठ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बोतलों को जब्त किया है.
बडनेरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम 7 बजे के करीब उत्तमसरा परिसर में कोम्बिंग गश्त चलाते समय भानखेडा के जानराव तलवारे को हिरासत में लेकर उसके पास से देशी शराब की 11 बोतले जब्त कर 550 रुपए का माल बरामद किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई नांदगांव पेठ पुलिस ने बोरगांव के किसन ढाबा परिसर में की. यहां पर रहाटगांव में रहने वाले किसन तांगडे के पास से विदेशी शराब आयबी की 13 बोतले, ऑफिसर चाईस की 15 बोतले, एमडी की 14 बोतले, देशी शराब की 24 बोतले कुल 7 हजार 740 रुपए का माल जब्त कर हिरासत में लेकर समझाइश देकर रिहा कर दिया गया. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने देशी, विदेशी शराब की बोतलों सहित 8 हजार 290 रुपयों का माल जब्त किया.

Related Articles

Back to top button