महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

लकडे का अवैध यातायात

ट्रक समेत साढे पांच लाख का माल जब्त

* वनविभाग की कार्रवाई
खामगांव/दि.7– अवैध रुप से बगैर परवाना लकडे का यातायात करने वाला ट्रक वनपरिक्षेत्र के उडनदस्ते ने जनुना चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पकडकर चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई सोमवार की देर रात की गई.
जानकारी के मुताबिक खामगांव के वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस. आर. पाटिल के मार्गदर्शन ने उडनदस्ते के कर्मचारी सुनील जाधव, वनपाल आर. बी. वाघ, वनरक्षक जुमले को मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने खामगांव बायपास के जनुना चौराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक आरजे-14/जीजे-7859 को रोका. पंचों के सामने ट्रक का जायजा किया तब उसमें विविध लकडा बदामद हुआ. वाहन चालक के पास किसी भी तरह के कागजपत्र नहीं थे. इस कारण ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर माल जब्त किया गया. आरोपी ट्रक चालक के नाम का मध्य प्रदेश के बरहानपुर निवासी सलमान खान फिरोज खान (31) है. जब्त किए गए माल की कीमत 5 लाख 62 हजार 149 रुपए है.

Related Articles

Back to top button