अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – धारणी पुलिस ने ग्राम चिखली में आज कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से पेट्रोल – डीजल का स्टॉक जमा रखने वाले युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिखलदरा तहसील के चिखली गांव में रहने वाले सुरेश जवरे के घर में पेट्रोल-डीजल का स्टॉक रखा हुआ है. यह सूचना मिलते ही पुलिस ने सुरेश जवरे के घर की तलाशी ली. इस दौरान 50 लीटर क्षमता के चार प्लास्टीक कैन में 200 लीटर डीजल मूल्य 15 हजार 800 रुपए और एक 50 लीटर क्षमता की प्लास्टीक कैन में 50 लीटर पेट्रोल मूल्य 4 हजार 500 कुल 20 हजार 300 रुपयों का माल जब्त किया. सुरेश जवरे के खिलाफ धारा 3, 7, अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम ईसी एक्ट 1955 की उपधारा 285 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई धारणी पुलिस थाने के सहायक पुलिस अधिकारी निकेतन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने की.