अमरावती/दि.26 – हाल ही में सहकार उपनिबंधक कार्यालय द्बारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर में गैर कानूनी ढंग से बिना अनुमति निजी साहुकारी का व्यवसाय करने वाले 8 साहुकारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसके बाद दस्तावेजों की जांच पडताल का काम शुरु किया गया था. जो अब लगभग खत्म हो गया है. ऐसे में सहकार निबंधक कार्यालय द्बारा सोमवार 28 नवंबर के बाद कभी भी इस संदर्भ में अपराधिक मामला दर्ज कराया जा सकता है. ऐसी पक्की खबर है.
बता दें कि, विगत दिनों सहकार महकमे द्बारा निजी साहुकारों के यहां की गई छापामारी में बडे पैमाने पर लाखों-करोडों रुपए के आर्थिक लेन-देन से संबंधि दस्तावेज, कोरे चेक एवं बडी मात्रा में नगद रकम बरामद किये गये. साथ ही कुल 8 साहुकारों के घरों व कार्यालयों पर दबीश दी गई थी. जहां से सभी दस्तावेजों को जब्त करने के साथ ही उनकी जांच पडताल करनी शुरु की गई. विश्वसनीय सूत्रों के जरिए पता चला है कि, वाधवाणी नामक एक निजी साहुकार के यहां से ही सबसे अधिक 55 आर्थिक लेन-देन व गिरवी संबंधी दस्तावेज बरामद किये गये. जिनके जरिए लाखों-करोडों रुपयों का आर्थिक व्यवहार किया गया था. किंतु वाधवाणी नामक इस साहुकार के पास साहुकारी व्यवसाय करने हेतु कोई सरकारी लाईसेंस नहीं है. इसी तरह अन्य 7 लोगों द्बारा भी अवैध तरीके से निजी साहुकारी का व्यवसाय किया जा रहा था. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर उनके घर व कार्यालय पर छापे मारे गये और जब्त किये गये दस्तावेजों को खंगालते हुए जांच पडताल करनी शुरु की गई. सूत्रोें के मुताबिक जांच का यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. जिसके चलते अब सहकार महकमे द्बारा सोमवार के बाद कभी भी इन साहुकारों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की जा सकती है.