अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रेत से भरे ट्रक पुलिस ने पकडा

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – तलेगांव दशासर पुलिस ने शुक्रवार को घुईखेड हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए अवैध रुप से रेत भरकर ले जा रहे ट्रक को पकडकर दो लोगों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के बाभुलगांव से अवैध रुप से ट्रकों के माध्यम से रेती की अवैध रुप से तस्करी होने की गुप्त सूचना तलेगांव पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घुईखेड गांव के पास शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही थी. इस समय ट्रक नंबर एमएच 36/एफ-0464 को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें चार ब्रास बगैर रायल्टी की रेती पायी गई. पुलिस ने 40 हजार रुपए मूल्य की रेत व ट्रक सहित 5 लाख 40 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने बाभुलगांव निवासी लहुजी भांडे (60) व वसीम मुस्तफा पठान (27) को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई थानेदार अजय आखरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी संजय भोपले, राजु डगवार, बंडू मेश्राम, विलास खडके ने की.

Back to top button