मुख्य समाचारविदर्भ

अवैध शालेय वाहन रोड डिवाईडर से टकराया

वाहन चालक घायल, वाहन में नहीं था कोई विद्यार्थी

अल्लीपुर/प्रतिनिधि दि.23 – अवैध तरीके से विद्यार्थियों को लाने-ले जाने का काम करनेवाला एक वाहन अचानक स्टेअरिंग लॉक हो जाने के चलते अनियंत्रित होकर रोड डिवाईडर से जा टकराया. जिसमें वाहन चालक घायल हुआ है. इस घटना के चलते अल्लीपुर परिसर में चोरी-छिपे तरीके से विद्यार्थी परिवहन का काम जारी रहने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि सौभाग्य से इस घटना के समय वाहन में कोई भी विद्यार्थी सवार नहीं था. यह हादसा शुक्रवार की सुबह अल्लीपुर परिसर में यशवंत विद्यालय के पास घटित हुआ.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त होने के बाद अब सभी स्कूलों व कॉलेजों को खोल दिया गया है. ऐसे में कई वैन व बसधारक एक बार फिर विद्यार्थियों की आवाजाही का काम करने लगे है. हालांकि इसके लिए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से अनुमति व लाईसेन्स लेना जरूरी होता है. किंतु कई वाहन बिना अनुमति व बिना लाईसेन्स ही विद्यार्थियों को उनके घरों से लाने-ले जाने का काम करते है. जिसे अवैध शालेय परिवहन कहा जा सकता है. ऐसा ही एक वाहन शुक्रवार की सुबह विद्यार्थियों को शाला में छोडकर वापिस आते समय सडक हादसे का शिकार हो गया और स्टेअरिंग लॉक हो जाने के बाद रोड डिवाईडर से भीडते हुए स्ट्रीट लाईट के खंभे से जा टकराया. इस हादसे में वाहन चालक थोडा जख्मी हुआ है. वहीं स्ट्रीट लाईट के खंभे व वाहन का काफी नुकसान हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही वाहन मालिक ने तत्काल दूसरा वाहन मौके पर बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटाया, ताकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न हो पाये. ऐसे में इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

Related Articles

Back to top button