अकोलामुख्य समाचार

अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर छापा

  • हथियारों का जखिरा और हथियार बनाने की सामग्री बरामद

  • एक आरोपी गिरफ्तार, अकोला के फिरदोस कॉलोनी में पुलिस के विशेष दस्ते की कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि. १६ – पुलिस अधिक्षक के विशेष दस्ते ने कल रात ९ बजे अकोला के गवलीपुरा स्थित फिरदोस कॉलोनी में चल रहे अवैध तरीके से हथियार बनाने के कारखाने पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से बडे पैमाने में तलवार, रामपूरी चाकू व अन्य हथियार के साथ हथियार बनाने की सामग्री बरामद करते हुए अब्दुल इमरान नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अकोला के रामदास पेठ एपीएमसी मार्केट के पास पेट्रोqलग करते समय पुलिस अधिक्षक के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर गवलीपुरा स्थित फिरदोस कॉलोनी में अब्दुल इमरान के घर जाकर पहले माले पर छापा मारा. वहां एक व्यक्ति अवैध तरीके से मशीन व्दारा तलवार तैयार करता हुआ पाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नाम पूछा तब उसने अब्दुल इमरान अब्दुल लतीफ (२३, फिरदोस कॉलोनी, गवलीपुरा, अकोला) बताया. पुलिस ने उस कारखाने के कमरे में तलाशी लेना शुरु किया तब पुलिस को ९ हजार रुपए कीमत की तीन धारदार स्टील की तलवार, १४ हजार रुपए कीमत की लोहे की ७ तलवार, ५०० रुपए कीमत का एक लोहे का रामपुरी चाकू, २०० रुपए कीमत का सफेद धातू का एक हथियार का पत्ता, धातू पर बनी तलवार की डिझाइन, प्लास्टिक के बने चाकू के सांचे, लोहे की पेंचिस, लोहे की हतोडिया, लोहे की संसी, लोहे की कानस, लोहे की छन्नी, लोहे के पन्ने, काले फे्रम के चष्में, हैंड ग्रार्इंडर मशीन, लोहा कटर मशीन, लोहा ड्रील मशीन, सफेद धातू के पट्टे, स्टील के पाइप ऐसे कुल ४१ हजार ४१० रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा ४/२५ आर्म एक्ट, सहधारा १३५, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत रामदासपेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक श्री.जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनीका राउत के मार्गदर्शन में थानेदार मिqलदकुमार बहाकर व उनकी टीम ने की.

Related Articles

Back to top button