अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध तरीके हथियार रखने वाला पुलिस की हिरासत में

अकोट/दि.22– गश्त के दौरान 20 सितंबर को प्राप्त गोपनीय सूचना के अनुसार ख्वाजा मोईनुद्दीन इकरामुद्दीन मलिक (24, निवासी अकबरी प्लाट) के पास से 1 लोहे की तलवार एवं 1 चायना चाकू जब्त कर मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई अकोट एसडीपीओ रितु खोखर, व अकोट शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में डीबी प्रमुख पीएसआय राजेश जवरे, पीएसआय वैभव तायडे, पोहेका. भगत, वसे, नापोका बहादुरकर, मनीष कुलट, सागर मोरे ने किया.

Back to top button