अमरावतीमुख्य समाचार

पार्षद सुनील काले के खिलाफ अविलंब हो कार्रवाई

सेना पार्षदों व पदाधिकारियों ने की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – गोपाल नगर क्षेत्र के सूतगिरणी परिसर स्थित मनपा शाला को बिना प्रशासन की अनुमति या जानकारी के गिरा दिया गया और यह काम खुद क्षेत्र के पार्षद सुनील काले द्वारा किया गया. ऐसे में पार्षद सुनील काले के खिलाफ प्रशासन द्वारा अविलंब कार्रवाई की जाये. इस आशय की मांग को लेकर मनपा के शिवसेना पार्षदों सहित शिवसेना के शहर पदाधिकारियों ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से मुलाकात की.
शिवसेना के शहर प्रमुख संजय शेटे की अगुआई में निगमायुक्त प्रशांत रोडे से मिलने हेतु गये एक प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि, गत रोज भी इस विषय को लेकर मनपा प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया था. किंतु प्रशासन द्वारा अब तक इस विषय को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. जबकि पार्षद सुनील काले द्वारा अपने व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसकी भरपाई करवाने के साथ ही पार्षद सुनील काले के खिलाफ आवश्यक कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई भी की जानी चाहिए. निगमायुक्त प्रशांत रोडे से मिलने हेतु गये इस प्रतिनिधि मंडल में शिवसेना शहर प्रमुख संजय शेटे, युवा सेना शहर प्रमुख राहूल माटोडे तथा शिवसेना के सातों पार्षदों सहित मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button