अमरावतीमुख्य समाचार
नुकसानग्रस्त फसलों का तत्काल करें सर्वेक्षण
विधायक प्रताप अडसड ने राजस्व प्रशासन को दिए निर्देश
अमरावती/दि.१८- जिले के धामनगांव रेलवे तहसील में बीते १५ दिनों पहले हुई बारिश से सोयाबीन, कपास, मूंग फसलों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं तो संतरा, नींबू व सब्जियों का भी नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग की ओर से तत्काल नुकसान प्रभावित फसलों का पंचनामा कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश आज विधायक प्रताप अडसड ने दिए है. विधायक प्रताप अडसड ने आज तहसील कार्यालय में रविवार अवकाश के दिन पर भी समीक्षा बैठक ली. बता दें कि धामणगांव रेलवे, चांदूररेलवे और नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बारिश की वजह से खेत की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. मूंग की फसल शतप्रतिशत खराब हो गई है. अत्याधिक बारिश से सोयाबीन व कपास भी खराब हो गया है. जिसके चलते अनेक किसानों ने सोयाबीन पर रोटावेटर चला दिया है.