अमरावती/दि.१५ – मनपा महापौर चेतन गावंडे के कक्ष में गुरुवार को अनाधिकृत मोबाईल टॉवर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. मनपा द्वारा बकाया टैक्स के संबंध में की गई कार्रवाई के बाद मोबाईल टॉवर संचालकों सेे तत्काल अनाधिकृत टॉवर नियमित करवाने को लेकर नगर रचना विभाग के सहायक संचालक को महापौर ने निर्देश दिए. शहर में जितने भी अनाधिकृत टॉवर है, उनको नोटिस देकर वे टॉवर नियमाकुल किए जाए. मोबाईल टॉवर संचालकों ने सभी पहलूओं का पालन करना चाहिए. अन्यथा मोबाईल टॉवर सील करने की कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में नगर रचना विभाग के सहायक संचालक आशीष उईके, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, विशाखा मोटघरे, नरेंद्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, उपअभियंता सुहास चव्हाण, प्रमोद इंगोले, श्रीरंग तायडे, अभियंता हेमंत महाजन, विवेक देशमुख मौजूद थे.
अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित किए गए मोबाईल टॉवर्स को अनुमति देने को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर नोटिस भेजे गए है. इसीलिए बिना अनुमति मोबाईल टॉवर्स को अनुमति लेने का मौका उपलब्ध कराया गया है. जिन मोबाईल टॉवर्स के लिए अनुमति के मामले पेश नहीं किए गए है और उन्होंने बगैर अनुमति के मोबाईल टॉवर्स स्थापित किए है. उन मोबाईल टॉवर्स को सील करने व उनकी बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया जोन स्तर पर करने के निर्देश महापौर चेतन गावंडे ने दिए है. मोबाईल टॉवर से बड़े पैमाने पर आय प्राप्त हो सकती है. इस संबंध में कानूनन कोई भी बाधाएं नहीं है. जोनस्तर पर टीमें तैयार कर तत्काल कार्रवाई करते हुए मनपा की आय बढाने के निर्देश भी महापौर ने दिए.