अमरावतीमुख्य समाचार

नये रेल्वे स्टेशन के समीप की देशी शराब दूकान तुरंत हटाये

अकोली परिसरवासियों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय साईनगर प्रभाग के नये अमरावती रेल्वे स्टेशन के पास देशी शराब दूकान तुरंत हटायी जाये, दूकान हटाने की कार्यवाही तुरंत न किये जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी नागरिकों ने दी है.
अकोली परिसर के नये रेल्वे स्टेशन के पास शुरु कियेे गये देशी शराब दूकान शुरु किये जाने से उस परिसर में रहने वाले एवं रोज घुमने के लिये जाने वाले सैकड़ों नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष बात यह है कि साईनगर,अकोली, म्हाडा, श्रीराम नगर, क्रांति कॉलोनी, स्नेहगंधा कॉलोनी, जयप्रभा कॉलोनी, प्रभु विहार, पार्वती नगर इन परिसरों में दारु दूकान न होने से यह परिसर अच्छा है. लेकिन प्रशासन व्दारा इस प्रभाग को ग्रहण लगाने का काम किया जा रहा है. इस परिसर में देशी शराब दूकान शुरु कर परिसर वासियों के परिवारों का जीवन खराब करने के साथ ही परिसर में शराबियों की रेलचेल बढ़ने से अशांति निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है.
रेल्वे स्थानक परिसर हजारों नागरिकों के आने-जाने का परिसर होकर इस परिसर की महिला, विद्यार्थी व सामान्य नागरिकों को इसकी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण इस शराब दूकान को अन्यत्र स्थलांतरित करने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है. प्रशासन व्दारा इस दारु की दूकान तुरंत न हटायी गयी तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी आकोली परिसरवासियों व्दारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button