अमरावतीमुख्य समाचार

संतरा प्रक्रिया प्रकल्प को लेकर प्रस्ताव तत्काल पेश करें

राज्यमंत्री अदिती तटकरे के निर्देश

अमरावती/दि.४ – अमरावती जिले के वरूड में संतरा प्रकल्प का प्रस्ताव सरकार के पास तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश फलोत्पादन राज्यमंत्री अदिती तटकरे ने दिए. बुधवार को मंत्रालय में राज्यमंत्री तटकरे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. विदर्भ की मुख्य फल फसल रहनेवाले संतरा फसल पर निर्भर रहनेवाले उत्पादक किसानों का जीवनस्तर बढ़ाने व आर्थिक स्थैर्य बढाने के लिए एकीकृत संतरा उत्पादन बढ़ोत्तरी, तकनीकी प्रक्रिया व पणन यह प्रकल्प क्षेत्र में है. इसीलिए यह प्रकल्प स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार, कृषि आयुक्तालय के संचालक (फलोत्पादन) डॉ. के.पी. मोते, संचालक एन.टी. शिसोदे, कृषि व पदुम विभागाचे सह सचिव (फलोत्पादन) अशोक आत्राम, उद्योग विभाग के कार्यासन अधिकारी अनिलकुमार उगले, विभागीय कृषि सहसंचालक अमरावती विभाग सुभाष नागरे, पणन विभाग के कक्ष अधिकारी जयंत भोईर आदि उपस्थित थे. इस क्षेत्र में संतरा ज्यूस कान्सर्टेड, संतरा ज्यूस पावडर, इथेंसियल आईल, अरोमा, कैटल फीट प्रकल्प, संतरा ग्रेडिंग व वैक्सिंग प्रकल्प, कोल्ड चेन व स्टोरेज, रिफेन वैन आदि नियोजित प्रकल्पों को लेकर जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button