शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा दुर्गा व शारदा प्रतिमाओं का विसर्जन
शहर में बुधवार तक चलेगा विसर्जन का दौर
-
विसर्जन स्थलों पर पुलिस का कडा बंदोबस्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – विगत 14 अक्तूबर को नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का समापन हुआ. इसके साथ ही सार्वजनिक मंडलों एवं घरों में विराजीत दुर्गा एवं शारदा देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन करना शुरू किया गया. जिसके तहत छत्री तालाब व वडाली तालाब परिसर में बनाये गये विसर्जन स्थलों पर भाविक श्रध्दालुओं द्वारा पुरे भक्तिभाव के साथ प्रतिमा पूजन करते हुए विसर्जन किया जा रहा है. जहां पर मनपा एवं पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करायी गई है. साथ ही कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु कडा पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 460 सार्वजनिक मंडलों द्वारा दुर्गा एवं शारदा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी. इसके अलावा हजारों भाविक श्रध्दालुओं द्वारा अपने घरों पर घट स्थापना करते हुए दुर्गा देवी अथवा शारदा देवी की प्रतिमा को विराजीत किया गया था. इस वर्ष नवरात्रोत्सव बडे ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटा. चूंकि सरकार द्वारा घटस्थापना पर्ववाले दिन से ही सभी धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति प्रदान की गई. ऐसे में सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में भाविक श्रध्दालुओं, विशेषकर महिलाओं की अच्छी-खासी भीड उमडी. जिसके मद्देनजर चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये गये और सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक शहर में चहुंओर पुलिस की गश्त शुरू करवायी गई. ऐसे में नवरात्रौत्सव के दौरान चेन स्नेचिंग व झपटमारी की एक भी घटना सामने नहीं आयी. वहीं अब 15 अक्तूबर से दुर्गादेवी व शारदादेवी की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ है, जो आगामी 20 अक्तूबर तक चलेगा. ऐसे में शहर पुलिस द्वारा विसर्जन स्थलों सहित शहर में जगह-जगह पर तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. जिसमें 2 डीसीपी, 3 एसीपी, 25 पीआई, 98 पीएसआई, 1410 पुलिस कर्मी, एसआरपीएफ की एक कंपनी, आरसीपी के दो प्लाटून, क्यूआरटी के दो प्लाटून व 250 होमगार्ड को ड्यूटी पर तैनात किया गया. इसके साथ ही प्रत्येक पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौराहों व भीडभाडवाले स्थान पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगायी गयी है. साथ ही महिलाओें की सुरक्षा हेतु 12 सीआर मोबाईल वैन, 7 दामिनी पथक तथा 16 बीट मार्शल को लगातार गश्त पर तैनात किया गया है.
इसके साथ ही मनपा प्रशासन की ओर से विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्वच्छता गृह की व्यवस्था करते हुए कृत्रिम तालाब बनाये गये है. जहां पर प्रतिमाओं का विधि-विधानपूर्वक पूजन करते हुए विसर्जन किया जा रहा है. विसर्जन का यह दौर आगामी 20 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान घरेलू सहित सार्वजनिक मंडलों द्वारा स्थापित दुर्गा एवं शारदा प्रतिमाओं का विधि-विधानपूर्वक विसर्जन किया जायेगा.
-
460 में से 268 मंडलों ने किया विसर्जन
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कुल 460 सार्वजनिक मंडलों द्वारा नवरात्रौत्सव के दौरान दुर्गा एवं शारदादेवी की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. जिसमें से 392 स्थानों पर दुर्गादेवी एवं 68 स्थानों पर शारदा देवी की प्रतिमाएं सार्वजनिक मंडलों द्वारा स्थापित की गई थी. इसमें से अब तक 268 देवी प्रतिमाओं का विधि-विधानपूर्वक विसर्जन किया जा चुका है. जिसके तहत 239 दुर्गा एवं 29 शारदा प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया है. बता दें कि, अमरावती शहर में दुर्गा विसर्जन आगामी 24 अक्तूबर तक चलेगा और विसर्जन स्थल पर भीडभाड को टालने के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा अलग-अलग सार्वजनिक मंडलों को विसर्जन हेतु अलग-अलग दिन आवंटित किये गये है.