शहर सहित ग्रामीण में शुरू हुआ विसर्जन का दौर
-
आज और कल भी चलता रहेगा विसर्जन का सिलसिला
-
अब तक ७८७ गणेश मंडलों ने की गणेश प्रतिमाएं विसर्जित
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२– अमरावती शहर सहित जिले में मंगलवार १ सितंबर से सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेश प्रतिमाओें के विसर्जन का सिलसिला शुरू किया गया. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत २०७ व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत ५८० ऐसे कुल ७८७ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा अब तक अपने यहां स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है.
वहीं अमरावती के शहरी क्षेत्र में आज व कल के दौरान १२० सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत २९६ सार्वजनिक मंडलों द्वारा गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जायेगी. बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत इस वर्ष ३२७ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेशोत्सव पर्व के दौरान गणेश स्थापना की गई थी. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब ९०० सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों ने गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. मंगलवार १ सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व के साथ ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ, जो आगामी ४ सितंबर तक चलेगा. हालांकि इस दौरान सर्वाधिक विसर्जन १ व २ सितंबर को ही होना तय है. बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सभी गणेशोत्सव मंडलों को गणेश विसर्जन हेतु अलग-अलग दिन व समय आवंटित किये गये है, ताकि विसर्जन स्थलों पर एक साथ भारी भीडभाड न हो.
पुलिस द्वारा तय किये गये नियोजन के अनुरूप ही शहर सहित जिले में सभी स्थानों पर बडे शांतिपूर्ण ढंग से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. यह सिलसिला अगले एक-दो दिनों तक जारी रहेगा. जिसके तहत आज व कल के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत १२० व ग्रामीण पुलिस अंतर्गत २९६ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.