जिले में फिर शुरू हुआ टीकाकरण
-
गत रोज आयी थी कोविशिल्ड की 13 हजार वैक्सीन
-
निजी व शहरी केंद्रों सहित तहसीलनिहाय हुआ वितरण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – गत रोज स्वास्थ्य विभाग से अमरावती जिले के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के 13 हजार डोज उपलब्ध हुए. जिनका शहरी एवं निजी टीकाकरण केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित टीकाकरण केंद्रों पर वितरण किया गया. जिसके बाद शुक्रवार 30 अप्रैल से जिले में एक बार फिर टीकाकरण का काम शुरू किया गया.
बता दें कि, इससे पहले बीते रविवार व सोमवार को कोविशिल्ड के 25 हजार व को-वैक्सीन के 5 हजार डोज मिले थे. जिनके जरिये सोमवार से बुधवार तक कोविड वैक्सीनेशन किया गया और बुधवार को वैक्सीन का स्टॉक खत्म होते ही टीकाकरण का काम रोक देना पडा. वहीं गुरूवार को पूरा दिन सभी टीकाकरण केंद्रों पर सन्नाटा देखा गया. पश्चात गुरूवार की शाम अमरावती जिले को कोविशिल्ड की 23 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई. जिनसे शुक्रवार को एक बार फिर टीकाकरण का काम शुरू किया गया. ऐसे में शुक्रवार को लगभग सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों की टीका लगवाने हेतु अच्छीखासी भीडभाड देखी गयी. भीडभाड का आलम यह रहा कि, कई टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने हेतु जगह कम पड गयी और उन्हें टीकाकरण केंद्रों की सीढियों या चबुतरों पर बैठना पडा.
-
टीकाकरण की तारीख को लेकर भी मचा रहा संभ्रम
इस समय कई लाभार्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने कोविन ऍप पोर्टल पर पहले ही अपना पंजीकरण करा लिया था और उन्हें टीकाकरण हेतु 29 अप्रैल की तारीख दी गई थी. किंतु 29 अप्रैल को टीकाकरण हुआ ही नहीं. ऐसे में 29 अप्रैल की तारीख रहनेवाले लाभार्थी जब वैक्सीन उपलब्ध होने की खबर मिलने पर 30 अप्रैल को टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे, तो उन्हें वहां बताया गया कि, इस समय आज की तारीख में नंबर रहनेवाले लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है और वे कोविन ऍप पर दुबारा रजिस्ट्रेशन कराते हुए नई तारीख पर अपना नंबर लगाये. इससे काफी संभ्रमवाली स्थिति देखी गयी.
-
कहां कितने वैक्सीन मिले
मनपा क्षेत्र – 3600
निजी केंद्र – 900
अमरावती ग्रामीण – 600
भातकुली – 600
चांदूर रेल्वे – 600
धामणगांव रेल्वे – 700
तिवसा – 600
नांदगांव खंडे. – 600
चांदूर बाजार – 700
अंजनगांव सूर्जी – 600
दर्यापुर – 700
अचलपुर – 900
चिखलदरा – 200
धारणी – 300
मोर्शी – 600
वरूड – 800
कुल – 13000
-
240848 को लगे 287998 टीके
बता दें कि अब तक अमरावती जिले में कुल 2 लाख 40 हजार 848 नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. जिसमें से 47 हजार 150 नागरिकों ने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में अब तक अमरावती जिले में वैक्सीन के कुल 2 लाख 87 हजार 998 डोज लगाये जा चुके है. जिसमें से हेल्थकेयर वर्करों को 18 हजार 49 पहला व 11 हजार 276 दूसरा डोज लगाया जा चुका है. साथ ही फ्रंट लाईन वर्करों में 19 हजार 743 को पहला व 9 हजार 192 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. 60 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकोें में 1 लाख 18 हजार 491 को पहला तथा 18 हजार 915 को दूसरा डोज लग चुका है. इसके अलावा 45 से 60 वर्ष आयुगुट में 84 हजार 465 पहला व 7 हजार 767 दूसरा डोज लाभार्थियों को लगाया जा चुका है. वहीं समूचे संभाग में अब तक 9 लाख 49 हजार 980 लाभार्थियों को पहला व 1 लाख 72 हजार 262 लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. बता दें कि, अमरावती जिले को अब तक कोविशिल्ड के 2 लाख 32 हजार 980 तथा को-वैक्सीन के 54 हजार 920 डोज प्राप्त हो चुके है.