अमरावतीमुख्य समाचार

१८ से ४४ वर्ष आयु वर्ग का हुआ टीकाकरण शुरू

  •  जिले में बनाये गये ५ स्वतंत्र टीकाकरण केन्द्र

  •  हर केन्द्र पर रोजाना २०० लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

  •  पहले दिन केवल शहर के तीन केन्द्रों पर लगे १००-१०० टीके

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – जिले में शनिवार, १ मई की दोपहर २ बजे से १८ से ४४ वर्ष के आयु वर्ग वाले लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. इस हेतु जिले में ५ नये टीकाकरण केन्द्र बनाए गये है. जहां पर केवल इसी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. इसमें मनपा क्षेत्र के तहत जिला सामान्य अस्पताल, पीडीएमसी व दशहरा मैदान स्थित मनपा आयसोलेशन दवाखाने में स्वतंत्र टीकाकरण केन्द्र शुरू करने के साथ ही वरूड व अचलपुंर में भी एक-एक टीकाकरण केन्द्र शुरू किया गया है. जहां पर रोजाना २००-२०० लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाये जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
बता दे कि १८ से ४५ वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण करने हेतु बीती रात ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से संभागीय स्वास्थ्य और संचालक कार्यालय को कोविशील्ड की ३५ हजार वैक्सीन का स्टॉफ उपलब्ध कराया गया. जिसमें से अमरावती जिले को साढ़े सात हजार वैक्सीन का स्टॉप आवंटित किया गया. वैक्सीन की यह खेप शनिवार की सुबह अमरावती पहुंची. वही इससे पहले शुक्रवार की शाम अमरावती स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य के स्वास्थ्य संचालक कार्यालय की वीडियो कान्फे्रसिंग के जरिये बैठक हुई थी. जिसमें १८ से ४४ वर्ष आयु गुट के लाभार्थियों का टीकाकरण १ मई से शुरू करने और इस हेतु तमाम आवश्यक तैयारियां करने के दिशा निर्देश जारी किए गये थे. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमरावती मनपा क्षेत्र में तीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में दो ऐसे कुल ५ टीकाकरण केन्द्रों पर शनिवार से ही १८ से ४४ वर्ष आयु गुट वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू की गई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने बताया कि, १ मई से कोविड टीकाकरण अभियान का नया चरण शुरू करने हेतु पंजीयन प्रक्रिया के लिए कोविड एप को शुक्रवार की रात ही अपडेट किया गया. जिसमें टीकाकरण केन्द्रों के पर्याय दर्शाने शुरू किए गये और शनिवार की सुबह ९ बजे से कोविड एप पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई और महज आधे घंटे में ही शनिवार को टीकाकरण करनेवाले लाभार्थियों की अग्रिम बुकिंग हो गई. बता दे कि इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हेतु स्पॉट बुकिंग की सुविधा नहीं दी गई है. बल्कि इस आयु गुट के लाभार्थियों को अपना अग्रिम पंजीयन कराते हुए टीकाकरण केन्द्र का चयन करना होगा. जिसके बाद उन्हें टीकाकरण हेतु तारीख व समय आवंटित किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह अकोला स्वास्थ्य संचालक कार्यालय से कोविशील्ड वैक्सीन के ७ हजार ५०० डोज की खेप अमरावती पहुंची. जिसके संग्रहण व वितरण का आवश्यक नियोजन करने के बाद अपरान्ह २ बजे से तीन स्वतंत्र केन्द्रों पर १८ से ४४ वर्ष आयु गुट के लाभार्थियों के टीकाकरण का काम शुरू किया गया. इसके तहत पहले दिन अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित तीनों केन्द्रों पर १००-१०० लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया. वही कल से जिले के पांचों केन्द्रों पर रोजाना दो दो सौ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा.

  • आयु गुट के हिसाब से अलग-अलग भी रहेगी व्यवस्था

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि इससे पहले ४५ वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों हेतु बनाए गये टीकाकरण केन्द्रों पर १८ से ४४ वर्ष आयु गुट वाले लाभार्थियों का वैक्सीनेशन नहीं किया जायेगा बल्कि इस आयु गुट के लिए स्वतंत्र टीकाकरण केन्द्र बनाये जायेंगे साथ ही दोनों आयु गुट के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन की खेप भी अलग-अलग ही मिलेगी. इस समय १८ से ४४ वर्ष आयु गुट वाले लाभार्थियों हेतु शनिवार की सुबह ७ हजार ५०० वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है. वही गत वर्ष ४५ वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के लिए कोविशील्ड १३ हजार वैक्सीन प्राप्त हुई थी. इसके जरिए शुक्रवार को करीब ८ हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. साथ ही शेष बचे स्टॉक से शनिवार को टीकाकरण का काम किया जा रहा है. यह स्टॉक शनिवार को खत्म हो जायेगा. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करते हुए ४५ वर्ष से अधिक आयु गुट वाले लाभार्थियों के लिए वैक्सीन की खेप मांगी गई है.

  •  इन पांच केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

  • जिला सामान्य अस्पताल
  • पीडीएमसी अस्पताल
  • मनपा आयसोलेशन दवाखाना
  • वरूड ग्रामीण अस्पताल
  • धामगांव गढी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

 

dilip-ranmale-amravati-mandal

शुक्रवार की शाम राज्य के स्वास्थ्य संचालक द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर १ मई से टीकाकरण अभियान का नया चरण शुरू करने के निर्देश दिए गये. साथ ही अमरावती जिले के लिए कोविशील्ड वैक्सीन के साढे सात हजार डोज भेजे गये. ऐसें में हमने अमरावती मनपा क्षेत्र में ३ तथा ग्रामीण में २ टीकाकरण केन्द्र स्वतंत्र रूप से तैयार किए है. पहले भी केवल मनपा क्षेत्र में स्थित तीन केन्द्रों पर शनिवार की दोपहर २ बजे से टीकाकरण का काम शुरू किया गया और पहले दिन केवल १००-१०० लाभार्थियों को ही टीका लगाया गया. वही कल से जिले में पांचों केन्द्रों पर रोजाना २००-२०० लाभार्थियों को टीका लगाया जायेगा. साथ ही पहले से काम कर रहे टीकाकरण केन्द्रों पर ४५ वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियोें का टीकाकरण भी जारी रहेगा. जिसके लिए आवश्यक वैक्सीन का स्टॉक स्वास्थ्य विभाग से मंगाया गया है.
डॉ. दिलीप रणमले
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अमरावती

Related Articles

Back to top button