विकास प्रक्रिया में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.६ – महिलाएं यह परिवार की मुखिया होने के साथ ही समाज की आधार भी होती है. इसीलिए विकास प्रक्रिया में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किए. वे तिवसा तहसील कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं. यहां पर जीवनोन्नति अभियान में चुने गए विविध महिला बचत समूह के अलावा स्मार्ट ग्राम के रूप में चुने गए शेंदोला खुर्द ग्रामपंचायत को पुरस्कार पालकमंत्री के हाथों दिया गया. संजय गांधी निराधार योजना अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण के अलावा कोविड-१९ के दौर में काम करनेवाले कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र का वितरण व दुर्गवाडा के निम्न वर्धा पुर्नवसितों को धनादेश का वितरण किया गया. इसके अलावा यशोमति ठाकुर मित्र मंडल की ओर से तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीपीई कीट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सभापति पूजा आमले, तिवसा के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, शिल्पा हांडे, उपविभागीय अधिकारी नरेंद्र फुलझेले, तहसीलदार वैभव फरतारे, गुट विकास अधिकारी चेतन जाधव, मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्सना पोटपीटे आदि मौजूद थे.