यातायात विभाग पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर
हनुमान गढी, अमरावती शिव महापुराण कथा में आने वाले भक्तों के लिए महत्व की सुचना
अमरावती/दि.13– हनुमान गढी में होने वाले शिवमहापुराण कथा के चलते पुलिस आयुक्तालय के यातायात विभाग की ओर से यहां आने वाले भाविक भक्तों के लिए सुचना जाहिर की गई है. जिसमें-
* शिव महापुराण कथा के लिए मुर्तिजापुर- अकोला से आने वाले भक्तों व्दारा अपने वाहन एक्सप्रेस हाईवे- कोंडेश्वर टी पाईंट- कोंडेश्वर मंदिर- भानखेडा बु. वाय पाईंट इस मार्ग से आकर यहां से छोटे चार पहिया व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्कींग में पार्किंग करें. मुख्य पार्किंग क्षमता पुरी होने पर छोटे चार पहिया वाहन को मातोश्री वृध्दाश्रम पार्कींग स्थित पार्किंग करें.
*यवतमाल- नेर- दिग्रस- नांदगांव खंडेश्वर- से आने वाले भाविक अपने वाहन बडनेरा- अलमास गेट – बगीया टी पाईंट- एक्सप्रेस वे- कोंडेश्वर मंदिर- भानखेडा बु. वाय पाईंट मार्ग से आकर छोेटे चार पहिया व दोपहिया वाहनों को कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क करें . मुख्य पार्किंग क्षमता भरने पर छोटे चार पहिया वाहनों को मातोश्री वृध्दाश्रम पार्किंग में पार्क करें.
* वर्धा-देवली- पुलगांव- धामनगांव रेल्वे- चांदुर रेल्वे की ओर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन पोहरा- भानखेड खुर्द- भानखेड बु. वाय पाईंट मार्ग से लाकर छोटे चार पहिया व दोपहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क करे. मुख्य पार्किंग फुल होने पर छोटे चार पहिया वाहन मातोश्री वृध्दाश्रम पार्किंग में पार्क करें.
* बुर्हानपुर खंडवा मध्यप्रदेश- वरुड शेंदुरजना घाट- मोर्शी- तिवसी व नागपुर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन गौरी इन टी पाईंट- एक्सप्रेस हायवे से -एमआईडीसी चौक- जुना बायपास- दस्तुर नगर चौक- छत्री तालाब रोड मार्ग से आकर यहां से छोटे चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क करें.
* धारणी- चिखदलरा- अंजनगांव सुर्जी- अचलपुर- अकोट से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन वलगांव- राजपुत ढाबा- रिंग रोड- रहाटगांव टी पाईंट- गौरी इन टी पाईंट- एक्सप्रेस हायवे से – एमआईडीसी चौक- जुना बायपास-दस्तुर नगर चौक- छत्री तलाब रोड मार्ग से आते हुए अपने छोटे चार पहिया व दोपहिया वाहन को कार्यक्रम स्थल के सामने स्थित पार्किंग में पार्क करें.
* चांदुर बाजार- दर्यापुर से आने वाले भाविकों व्दारा अपने वाहन -राजपुत ढाबा- शेगांव नाका- पंचवटी चौक- आरटीओ कार्यालय- पुराना बायपास, बियाणी चौक- चपराशी पुरा- यशोदा नगर- दस्तुर नगर- छत्री तालाब रोड मार्ग से लाकर अपने छोटे चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने स्थित मुख्य पार्किंग में पार्क करें.
* भातकुली से आने वाले भाविक अपने वाहन लोणटेक- अकोली- सातुर्णा- गोपाल नगर चौक- एमआईडीसी चौक पुराना बायपास- दस्तुर नगर चौक- छत्री तालाब रोड मार्ग से लाकर अपने छोटे चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने मुख्य पार्किंग में पार्क करें.
*दस्तुर नगर चौक इस स्थान पर गौरक्षण पार्किंग व भानखेड बु. वाय पाईंट पर जवादे के खेत में पार्किंग में टेम्पो, ट्रैव्हलर्स, बडी बसे, बडे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दो पार्किंग में बडी बसे व बडे वाहन पार्क कर भाविक पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते है.
* शिव महापुराण कथा के लिए आने वाले भाविकों ने अपने वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थल के शिवाय किसी आम रोड पर खडा न करें.
टिप 1ः- शिव महापुराण कथा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्राथमिकता से पहले पैदल चलने वाले भाविकों को छोडा जाएगा.
2ः- पैदल भाविकों की भीड कम होने के पश्चात दोपहिया वाहनों को छोडा जाएगा.
3ः- दोपहिया वाहनों के खत्म होने के पश्चात पार्किंग में सभी छोटे चार पहिया वाहनों को छोडा जाएगा.
4ः- इस कार्यक्रम के लिए बडी संख्या में भाविक आने के कारण यातायात में बाधा, असुविधा न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी व्दारा दिए गए निर्देश का पाल कर आवश्यक सहकार्य करें.
5ः- सभी अपने अपने वाहनों को धिमें चलाए.
6ः- सुविधाजनक यातायात के लिए नियमों की दृष्टी से परिस्थिती अनुरुप पुलिस विभाग की ओर से प्राप्त सुचना का पालन कर आवश्यक सहकार्य करें.