अमरावतीमुख्य समाचार

15 दिनों में पुलिस महकमे की नई इमारतों का प्रारूप होगा मंजूर

जल्द से जल्द मंजूरी के साथ ही निधी की जायेगी आवंटित

  • गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दिया आश्वासन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने अमरावती रेंज व अमरावती शहर के पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय मंथन हॉल में बैठक करने के बाद स्थानीय मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा नये पुलिस थानों के गठन और पुलिस महकमे के लिए नई इमारतों के निर्माण हेतु राज्य स्तर पर प्रारूप तैयार किया जा रहा है. जो अगले पंद्रह दिन में पूर्ण हो जायेगा. इसे जल्द से जल्द मंजूरी देने के साथ ही आवश्यक निधी भी आवंटित की जायेगी. ताकि पुलिस महकमे को मजबूत किया जा सके.
इस समय अमरावती शहर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कई पद रिक्त रहने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि, इस समय राज्य में सभी स्थानों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी है. जिसे जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्तालय के मंथन हॉल में हुई बैठक को लेकर पूछे गये सवाल पर बताया कि, उन्होंने अमरावती रेंज व अमरावती शहर को लेकर दो अलग-अलग बैठकें ली है तथा आयुक्तालय सहित अमरावती परिक्षेत्र में क्राईम रेट को घटाने तथा कानून व व्यवस्था की स्थिति को बहाल करने हेतु कामकाज में किस तरह से सुधार किया जा सकता है, इस पर चर्चा की. साथ ही साथ महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होनेवाले अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा नशिले व मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी को रोकने के लिए कौन-कौन से प्रभावी कदम उठाये जा सकते है, इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक बातचीत की गई. इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button