अमरावतीमुख्य समाचार

गंदगीमुक्त गांव में स्कूल और सड़के बनी गंदगी का ठीकाणा

  • मुख्याध्यापक कार्यालय तक फैलती है बदबू

  • नागरिक परेशान, ग्रामपंचायत सुस्त

नांदगांवपेठ/दि.१४– सरकार की ओर से गंदगीमुक्त गांव का पुरस्कार पानेवाले नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत क्षेत्र की शासकीय बस्ती में स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के प्रांगण सहित स्कूल का प्रवेश द्वार व सामने की सड़क पर शौचविधि निपटाते नजर आ रहे है. जिससे स्कूल परिसर शौचालय का स्वरूप प्राप्त हुआ है. मुख्याध्यापक कार्यालय तक बदबू फैलती जा रही है. वहीं नागरिकों को भी बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां बता दें कि शासकीय वसाहत स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के प्रांगण के आस-पास के नागरिकों की ओर से शौचविधि निपटाए जाने से मुख्याध्यापक की समस्याएं बढ़ गई है. नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत के अलावा पुलिस थाने को भी मुख्याध्यापक आठवले ने अनेक शिकायतें दी है. लेकिन पुलिस और ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से इस बोर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते अब ग्रामीणों ने एल्गार करने का मूड बना लिया है.

Related Articles

Back to top button