अमरावतीमुख्य समाचार

सौ दिनों में पेट्रोल 9.37, डीजल 7.37 और सिलेंडर 125 रुपए से महंगा

 आज पेट्रोल 95.43 व डीजल 85.97 रुपए लीटर पर पहुंचा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – हर रोज बढने वाले पेट्रोल व डीजल की कीमतों ने गरीब व सामान्यों के नाक में दम कर रखा है. उसी में अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें भी हर महिने बढ रही है, जिससे गरीब व सामान्यों का महिने का बजट बिगडने लगा है. महंगाई कम करने की उनकी लगातार मांग है. आवश्यक वस्तुओं की बढती कीमतों से महंगाई और कितने रुलाएगी, इस तरह का प्रश्न निर्माण हुआ है. 1 नवंबर 2020 से 1 फरवरी 2020 इन चार महिने में पेट्रोल प्रति लीटर 9.37 रुपए तथा डीजल 7.37 रुपए और घरेलु गैस सिलेंडर 125 रुपए से महंगा हुआ है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में निरंतर वृध्दि होने से गरीब से लेकर तो अमीर तक सभी त्रस्त हुए है. आज पेट्रोल के भाव 95.43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचे है. वहीं डीजल 85.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचे है. केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को आंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल की कीमतों केअनुसार पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढाने की छूट देने से कीमत हर रोज बढ रही है. आंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल है. उसके अनुसार देशांतर्गत पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: 45 रुपए व 35 रुपए के बीच रहने चाहिए थी, किंतु केंद्र व राज्य सरकार को भारी भरकम टैक्स से आज पेट्रोल 95.43 तथा डीजल 85.97 रुपए पर पहुंचा है. हर रोज की बढती कीमतों से पेट्रोल जल्द ही 100 के करीब पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा गैस सिलेंडर की कीमतें भी 771 रुपए पर गए है. एक ओर भाव बढाना और दूसरी ओर सब्सीडी कटौती करने की सरकार की साजिश है. नवंबर महिने में गैस सिलेंडर की कीमत 646 रुपए रहते समय ग्राहकों के बैंक खाते में 40.10 रुपए सब्सीडी जमा होती थी. अब फरवरी में कीमत 771 रुपए पर जाने के बाद भी खाते में 40.10 रुपए ही सब्सीडी जमा हो रही है. ग्राहकों को आगे बाजार भाव के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर खरीदी करना होगा, ऐसी तीव्र प्रतिक्रिया ग्राहक संगठनों ने व्यक्त की.

Back to top button