अमरावतीमुख्य समाचार

काफी डे में ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…’

सांसद नवनीत राणा की प्रेरणा से हनुमान चालीसा पाठ

* मेरा देश बदल रहा है
अमरावती/दि.30- सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा का आदर्श सामने रखकर काफी डे में विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा पाठ कर रामनवमी संस्मरणीय की. बडी संख्या में छात्र-छात्राएं इस पाठ में सहभागी हुए. अधिकांश गणवेश पहने हुए थे. उन्होंने पुस्तिका लेकर हनुमान चालीसा पाठ शुरु किया तो काफी डे में आए अन्य युवकों ने भी अनुसरण किया और पाठ में सहभागी हुए. जिससे काफी डे रेस्तरां जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपिश तीहूं लोक उजागर… से गूंज उठा था.
इन छात्र-छात्राओं ने बोल कर बताया कि, नवनीत राणा से उन्होंने चालीसा पाठ की सीख ग्रहण की है. अपने धर्म के प्रति स्वाभिमान रखने के साथ धर्म रक्षण और धर्म प्रसार के लिए सदैव कटिबद्ध रहने की बात भी उन्होंने कही. सांसद ने भी विद्यार्थियों की इस पहल का स्वागत और सराहना की. उन्होंने कहा कि, इंटरनेट, मोबाइल के इस दौर में युवा पीढी अपने आदर्श और संस्कार न भूले, घर-घर आदर्श युवा पीढी निर्माण का उनका आवाहन है.

Related Articles

Back to top button