अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – स्थानीय शारदा नगर परिसर में 17 फरवरी को घटीत नयन लुनिया अपहरणकांड का मुख्य आरोपी टकलू उर्फ इसरार मुख्तार शेख की कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद आज राजापेठ पुलिस ने उसे यहां के कोर्ट में पेश किया था. स्थानीय न्यायालय ने टकलू उर्फ इसरार को 7 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. वहीं टकलू का साथी अज्जू उर्फ अय्याज उस्मान शेख के पीसीआर की अवधि कल रविवार को खत्म हुई थी. जिससे उसे जब न्यायालय में पेश किया तो कल न्यायालय ने अज्जू को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया है. उल्लेखनीय है कि अज्जू व टकलू को नयन लुनिया अपहरणकांड के मामले में राजापेठ पुलिस गुजरात से प्रोड्युस वारंट पर अमरावती ले आयी थी. यहां लाने के बाद नियम के अनुसार जब दोनोंं की कोरोना टेस्ट कराई गई तब टकलू उर्फ इसरार यह कोरोना पॉजिटीव पाया गया था. इस कारण पुलिस ने उसे होमगार्ड के कोरोना केअर सेंटर में रखा था. वहीं अज्जू को जब न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने उसे दो मई तक पीसीआर में रखने के आदेश दिये थे. आज सुबह टकलू उर्फ इसरार की फिर से कोरोना टेस्ट कराई गई तब वह निगेटीव पाये जाने से उसे तत्काल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसका पीसीआर हासिल किया है. अब टकलू से पूछताछ खत्म होने के बाद पुलिस टकलू और अज्जू दोनों को गुजरात के जेल में ले जाकर छोडेगी.