अमरावतीमुख्य समाचार

पंद्रह दिन में पुलिस हेतु बनेगा स्वतंत्र कोविड हॉस्पिटल

  • सीपी डॉ. आरती सिंह ने दी मीडिया को जानकारी

  • आज या कल होंगे ४७१ पुलिस कर्मियों के तबादले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३०  – जिस तरह से नागपुर में कोरोना संक्रमण का शिकार होनेवाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए स्वतंत्र कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है, उसी तर्ज पर आगामी १५ दिनों के भीतर अमरावती में भी पुलिसवालों के लिए स्वतंत्र कोविड अस्पताल बनाया जायेगा. जिसके लिए जगह देखने के साथ ही अन्य तमाम आवश्यक तैयारी करने व संसाधन जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती qसह द्वारा दी गई है. बुधवार को अपने कक्ष में स्थानीय मीडिया के साथ औपचारिक चर्चा करते हुए सीपी डॉ. आरती qसह ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया कि, विगत लंबे समय से अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले रूके पडे थे. जिसमें से तबादला हेतु पात्र ४७१ पुलिस कर्मचारियों की सुची तैयार कर ली गयी है और आज शाम अथवा कल सुबह तक इन पुलिस कर्मियों के तबादले संबंधी आदेश जारी कर दिये जायेंगे. वहीं इसके बाद शहर पुलिस के थानेदार एवं एएसआई व पीएसआई स्तर के अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय शहर में सडक पर घुमनेवाले हर एक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और जो लोग बिना मास्क लगाये सडकों पर घुमते पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. सीपी डॉ. आरती qसह ने बताया कि, इन दिनों कई ऑटो चालक भी बिना मास्क लगाये शहर की सडकों पर ऑटो चलाते हुए सवारिया ढोने का काम कर रहे है और ऑटो में बैठनेवाले कई लोगबाग भी मास्क का प्रयोग नहीं करते. ऐसे में यातायात पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये है कि, ऑटोचालकों सहित ऑटो में सवार रहनेवाले हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मास्क होना ही चाहिए. अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.

Related Articles

Back to top button